जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से 3-5 जनवरी तक घाटशिला के मऊभंडार में 18वीं झारखंड सीनियर राज्य खो-खो प्रतियोगिता (महिला-पुरुष) का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी सोमवार को आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में 22 जिले की पुरुष टीम और 17 जिले की महिला टीम हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट में लगभग 700 खिलाड़ी (पुरुष-महिला) के हिस्सा लेने की उम्मीद है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कुल 50 तकनीकी पदाधिकारी अपना योगदान देंगे. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है