13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आठ दिसंबर को लगेगा वेटरन खिलाड़ियों का मेला, ए हजार प्रतिभागी लेंगे भाग

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ ईस्ट सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 8

जमशेदपुर. मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ ईस्ट सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 8 दिसंबर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप व रोड रेस का आयोजन किया जायेगा. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राज्य भार से लगभग एक हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार खिलाड़ियों मास्टर एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत करने का मौका मिलेगा. गुरुवार को इस प्रतियोगिता व रेस का आधिकारिक जर्सी टेल्को क्लब में लॉन्च किया गया. पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एसके तोमर, अवतार सिंह, विजय सिंह, इंद्रजीत सिंह व हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप टी शर्ट लॉन्च किया. पहली आयोजित होने वाली रोड रेस में 12 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. रोड रेस के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता को मेडल दिया जायेगा. मौके एसके शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें