झारखंड स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप तीन से
जमशेदपुर. झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में तीन और चार अगस्त को मानगो स्थित मून सिटी में झारखंड स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप और स्पीड स्केटिंग का आयोजन किया जायेगा
जमशेदपुर. झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में तीन और चार अगस्त को मानगो स्थित मून सिटी में झारखंड स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप और स्पीड स्केटिंग का आयोजन किया जायेगा. उक्त फैसला बुधवार को सोनारी में स्थित झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन की बैठक में ली गयी. बैठक के बाद सचिव चंदेश्वर साहू ने बताया कि इस चैंपियनशिप में अंडर-11, 14, 17 और सीनियर वर्ग में स्पर्धायें होंगी. इसमें पूरे राज्य से लगभग 250 से अधिक खिलाड़ी (बालक-बालिका) हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है