टेबल टेनिस: समरजीत और शशि ओम प्रसाद फाइनल में

jamshedpur sports news table tennis. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से झारखंड वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:49 PM
an image

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से झारखंड वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले दिन पुरुष एकल 59 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सेमीफाइनल में रांची के समरजीत सिंह ने ईस्ट सिंहभूम के गोकुल कुमार को 3-0 से मात दी. एक अन्य सेमीफाइनल में धनबाद के शशि ओम प्रसाद ने रामगढ़ को गौतम सिंह को 3-0 से शिकस्त दी. वहीं, 39 प्लस एकल वर्ग के सेमीफाइनल में रवि शर्मा, सोमनाथ चक्रवर्ती, नीरज कुमार, मनीष कोहली ने अपनी-अपनी जगह पक्की की. 49 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दिनेश रक्षित, कमलजीत भाटिया, कनिष्का दत्ता और परवेश नारंग ने जीत हासिल की. 12 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रांची (12), धनबाद (08), रामगढ़ (03), बोकारो (1) और ईस्ट बंगाल (29) के कुल 53 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version