झारखंड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला योग एसोसिएशन, टाटा स्टील और यूपी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24वीं झारखंड राज्य योगासन स्पोर्टस चैंपियन रविवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला योग एसोसिएशन, टाटा स्टील और यूपी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24वीं झारखंड राज्य योगासन स्पोर्टस चैंपियन रविवार को संपन्न हो गया. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष 16–18 वर्ष में कृष्ण कन्हैया पहले, संजय कुमार दूसरे , कृष्ण कुमार तीसरे स्थान पर पर रहे. महिला 16–18 वर्ष में अनिष्का रानी पहले स्थान पर रही. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अखिलेश दुबे (अध्यक्ष यूपी संघ) , डीपी शुक्ला (सचिव यूपी संघ), विशिष्ठ अतिथि शिव शंकर सिंह (समाजसेवी), राज सिंह , रघुवंश मणी सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, कौशिक दत्ता, वैशाली कर्मकार, संजय झा, पंकज प्रसाद व अन्य लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पप्पू शुक्ला (सचिव पूर्वी सिंंहभूम जिला एसोसिएशन) ने किया. इस प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है