विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम घोषित, इशान किशन बने कप्तान
jamshedpur sports news cricket . जयपुर में 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है.
जमशेदपुर. जयपुर में 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कप्तान खब्बू बल्लेबाज इशान किशन को बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर के विराट सिंह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में विराट सिंह, इशान किशन (कप्तान), उत्तकर्ष सिंह, अनुकूल राय, शिखर मोहन, शरणदीप सिंह, मनीषी, आयुष भारद्वाज, कुमार कुशाग्र, विकास विशाल, विकास सिंह, विकास कुमार, बाल कृष्णा, सुप्रियो चक्रवर्ती, वरुण एरॉन, कुमार देवब्रत व अतुल सिंह सुरवार शामिल है. झारखंड की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को असम के खिलाफ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है