जमशेदपुर. कोलकाता के कल्याणी स्टेडियम में खेले गए अपने तीसरे और अंतिम मैच में बिहार के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ के बावजूद पश्चिम बंगाल ने ग्रुप सी से फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. वे सात अंकों के साथ इस ग्रुप में टॉप पर रहे. ग्रुप-सी के दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने झारखंड पर 2-1 से जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया. मोहम्मद तौसीफ ने यूपी के लिए दोनों गोल किये. झारखंड के लिए रोहित तिग्गा ने गोल किया. झारखंड की टीम अपने ग्रुज स्टेज के तीन मैच में मात्र बिहार के खिलाफ जीत हासिल की. वहीं, पश्चिम बंगाल व उत्तरप्रदेश के हाथों झारखंड का हार का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है