16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष एनवीआर मूर्ति व महासचिव बनाये गये जी गोपाल कृष्णा

कदमा में झारखंड तेलुगु ब्राह्मण संघम का हुआ गठन, बनायी नयी कमेटी

कदमा में झारखंड तेलुगु ब्राह्मण संघम का हुआ गठन, बनायी नयी कमेटी जमशेदपुर. झारखंड में तेलुगु ब्राह्मण समाज के सांस्कृतिक विकास और संरक्षण को लेकर समाज में बहुत दिनों से बातचीत चल रही थी. इसको लेकर रविवार को आंध्रा एसोसिएशन कदमा में बैठक हुई. इसमें तेलुगु ब्राह्मण समाज के सदस्य शामिल हुए. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से नया संगठन झारखंड तेलुगु ब्राह्मण संघम का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से एनवीआर मूर्ति को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी और जी गोपाल कृष्णा महासचिव बनाये गये. उन्होंने कहा कि संघम का मकसद तेलुगु ब्राह्मण समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है. संघम उनके सामाजिक और धार्मिक हितों के लिए काम करेगा. जड़ों से जुड़ेंगे युवा बैठक की अध्यक्षता गोपाल कृष्णा ने की. उन्होंने कहा कि झारखंड तेलुगु ब्राह्मण संघम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ तेलुगु ब्राह्मण समाज की एकजुटता के लिए काम करेगा. युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगा. इसका मकसद धार्मिक अनुष्ठानों को जीवित रखना भी है. उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्गों के लिए सम्मान कार्यक्रम, युवा प्रतिभाओं के लिए शिक्षा और करियर मार्गदर्शन, वार्षिक धार्मिक व सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किये जायेंगे. शुरू होंगी तेलुगु कक्षाएं उन्होंने कहा कि तेलुगु कक्षाएं शुरू करना संघम की प्राथमिकता रहेगी. इसका मकसद नयी पीढ़ी को मातृभाषा से जोड़ना है. वेद पाठशाला और धार्मिक शिक्षण केंद्र की स्थापना की भी योजना है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से संगठन के विकास और योजनाओं में सक्रिय योगदान देने की अपील की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें समाज के वयोवृद्धों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाना, सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की योजना, समाज के जरूरतमंद सदस्यों के लिए सहायता कोष की स्थापना आदि शामिल हैं. मेजर सत्यनारायण ने कहा कि इस पहल से न केवल जमशेदपुर के तेलुगु ब्राह्मण समुदाय में बल्कि पूरे झारखंड राज्य में नयी ऊर्जा मिलेगी. कमेटी एक नजर में ट्रस्टी : एन राजेश, जीएसआर मूर्ति अध्यक्ष : एनवीआर मूर्ति डेप्युटी प्रेसिडेंट : जी विजय लक्ष्मी उपाध्यक्ष : बी श्रीनिवास, मेजर सत्यनारायण, जम्मी भास्कर महासचिव : जी गोपाल कृष्णा सह सचिव : एस दुर्गा प्रसाद शर्मा कोषाध्यक्ष : वाईके शर्मा सह कोषाध्यक्ष : के श्रीनिवास कानूनी सलाहकार : एम बी सुब्रमण्यम सदस्य : टी कविता, सीएच माधुरी, अंशु मालिनी, जी मोहिनी, के मणि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें