जमशेदपुर. 34वीं जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप का आयोजन 9-11 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित किया जायेगा. इस चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम में गोविंद विद्यालय के प्रदीप महतो, प्राची महतो, अर्शी मारूफ को जगह दी गयी है. टीम का कोच गोकुलानंद मिश्रा को नियुक्त किया गया है. चयनित खिलाड़ी शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन से इंदौर के लिए रवाना होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है