23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में खुलेगा टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर

एक छत के नीचे जिले के प्रमुख टूरिज्म स्थल पर जाने-आने के लिए की सूचना मिलेगी, वर्षों पूर्व बिष्टुपुर में सेंटर बंद हो गया था.

पीपीपी मॉडल से झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से पर्यटन स्थल को विकास करने के लिए नया मॉड्यूल तैयार

मुख्य बिंदू

-एक छत के नीचे जिले के प्रमुख टूरिज्म स्थल पर जाने-आने के लिए की सूचना मिलेगी, वर्षों पूर्व बिष्टुपुर में सेंटर बंद हो गया था.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:

लौहनगरी में झारखंड सरकार पर्यटन विभाग जल्द टूरिज्म इनफॉर्मेशन सेंटर खोलेगी. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से पर्यटन स्थल को विकास करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक नया मॉड्यूल तैयार किया है. इसमें प्राइवेट एजेंसी को पीपीपी मॉडल के तहत चिह्नित पर्यटन स्थल को जीर्णोद्धार करने, उसके संचालन व रखाव के साथ विभाग को वापस सुपुर्द करने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.

बता दें कि जमशेदपुर से खुलने वाले टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर से एक छत के नीचे जिले के प्रमुख टूरिज्म स्थल पर जाने-आने के लिए की सूचना मिलेगी. वर्षों पूर्व यह सेंटर बिष्टुपुर में संचालित था, लेकिन बाद में सरकारी स्तर पर उपेक्षा के कारण यह सेंटर बंद हो गया था. इस संबंध में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में जमशेदपुर में प्रस्तावित टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर की स्थापना के साथ-साथ बहरागोड़ा में चिह्नित एक पर्यटन स्थल को विकसित किया जायेगा. इसकी विभाग ने मंजूरी दी है .इस बाबत झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के निदेशक ने जिले के डीसी को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी दी है, इसमें सबकुछ ठीक ठाक रहा तब आगामी दो से तीन माह के अंदर जमशेदपुर में प्रस्तावित टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर की स्थापना के अलावा बहरागोड़ा में पर्यटन स्थल चिह्नित को विकसित धरातल पर उतारने का काम शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें