शहर में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. दोनों का टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें से एक परसुडीह की 11 माह की बच्ची है, जबकि दूसरी गोविंदपुर निवासी 71 वर्षीया महिला है. दोनों की स्थिति सामान्य है. जिले में कोरोना के दो संक्रमितों का इलाज टेल्को अस्पताल में चल रहा है. इसमें एक परसुडीह निवासी 11 माह की बच्ची जबकि दूसरी गोविंदपुर निवासी 71 वर्षीय महिला है. दोनों की स्थिति सामान्य है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से इन्फ्लूएंजा और कोविड – 19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि व कोरोना को लेकर तैयारियों की जानकारी ली.
जिले में 24 लाख 94 हजार 53 की हुई जांच
जिला सर्विलांस विभाग के अनुसार जिले में 24 लाख 94 हजार 53 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिसमें 71 हजार 948 कोरोना के मरीज मिले है. वहीं, 1143 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि जिले में 21 हॉस्पिटल से बेड, ऑक्सीजन बेड, आइसीयू, वेंटिलेटर आदि की जानकारी मांगी गयी थी. जिले में ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड 269, बिना ऑक्सीजन के आइसोलेशन बेड 236, वेंटिलेटर 98, सभी अस्पतालों को मिलाकर 101 आइसीयू बेड काम कर रहे. सामान्य बेड भी उपलब्ध है. सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा प्रभारी व निजी अस्पतालों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके.
Also Read: जमशेदपुर में क्रिसमस की चमक : सज गया बाजार, बिकने लगे रंग-बिरंगे स्टार और क्रिसमस ट्री