23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : चक्रधरपुर के ईस्ट कॉलोनी के दो क्वार्टरों से दो स्कूटी चोरी, शिकायत दर्ज

बीती रात चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ईस्ट कॉलोनी के दो रेलवे क्वार्टरों से दो स्कूटी चोरी हो गई. घटना के बाद गुरुवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. जिसके बाद थाना से पुलिस कर्मी जांच करने ईस्ट कॉलोनी पहुंचे.

Jamshedpur News: बीती रात चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ईस्ट कॉलोनी के दो रेलवे क्वार्टरों से दो स्कूटी चोरी हो गई. घटना के बाद गुरुवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी. जिसके बाद थाना से पुलिस कर्मी जांच करने ईस्ट कॉलोनी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के ईस्ट कॉलोनी क्वार्टर संख्या 150/1 निवासी मुरलीधर सिंह एवं उसी क्षेत्र के क्वार्टर संख्या 100/2 निवासी विकास रवानी के क्वार्टर से बीते रात अज्ञात चोरों ने क्वार्टर का मुख्य दरवाजा खोल कर दो स्कूटी चोरी कर ली.

देर रात की है घटना

चोरी हुए स्कूटी में जेएच 06 जे 3166 मुरलीधर सिंह एवं जेएच 06 एल 3696 विकास रवानी का है. मुरलीधर सिंह इलेक्ट्रिक ऑफिस में कार्यरत हैं, जबकि विकास रवानी ऑपरेटिंग गुस्ट गार्ड हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुरलीधर सिंह ने बताया कि रात करीब नौ बजे क्वार्टर के आंगन में स्कूटी को पार्क कर सो गए. सुबह जब पांच बजे उठकर देखा तो क्वार्टर का मुख्य द्वार खुला हुआ है और स्कूटी गायब है. वहीं विकास रवानी ने बताया कि रात को वह घर लौटे और स्कूटी को क्वार्टर के अंदर रखा. जब सुबह तीन बजे उठे तो देखा कि स्कूटी गायब है. जिसके बाद दोनों रेल कर्मियों ने घटना के संबंध में चक्रधरपुर थाना को सूचना दी. इसके बाद दोनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की.

चोरी की घटना से बढ़ा डर

इधर रेलवे क्षेत्र में चोरी होने के बाद रेल कर्मियों में डर बढ़ने लगा है. रेल कर्मियों ने मांग करते हुए कहा कि रेलवे कॉलोनियों में शाम होते ही चहल-पहल कम हो जाती. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन गस्ती को बढ़ाएं. ताकि चोरी समेत अन्य घटनाओं में अंकुश लग सके.

गम्हरिया के शंकरपुर में नशेड़ी पुत्र ने की पिता की हत्या

गम्हरिया थाना के पीछे स्थित शंकरपुर में वंशीधर गोप नामक नशेड़ी युवक ने अपने पिता राजाराम गोप (63) को मारपीट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार वंशीधर नशे का आदि है, जो नशे की हालत में रोज घर में झगड़ा करता है. इसी दौरान बुधवार की रात अपनी मां से बकझक करने लगा. जिसमें बीच बचाव करने पहुंचे राजाराम के साथ मारपीट करने लगा. उक्त घटना में राजाराम को भीतरी चोट लगी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें