Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: किसे चुनेंगे कोल्हान के मतदाता? योग्य प्रत्याशियों के ढेरों विकल्प
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में कोल्हान के मतदाता के सामने कई योग्य प्रत्याशी हैं. सिर्फ राजनीतिक दल से ही नहीं बल्कि निर्दलीय में ढेरों मजबूत विकल्प हैं. हर प्रोफेसनल्स के इस बार चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024, जमशेदपुर : साल 2024 के विधान सभा चुनाव में कोल्हान की विभिन्न सीटों से कई प्रोफेशनल ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा टाटा स्टील के अधिकारी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के साथ- साथ टिनप्लेट के कर्मचारी और अधिकारी भी चुनाव मैदान में हैं. इसे कोल्हान के बदलते राजनीतिक माहौल के रूप में देखा जा रहा है. चुनाव में कई दिग्गज हैं तो कई पढ़े- लिखे लोग भी हैं. ऐसे में इस बार कोल्हान के मतदाताओं के पास सिर्फ राजनीतिक दल के प्रत्याशी ही नहीं निर्दलीय भी कई मजबूत विकल्प हैं जिन्हें वोट किया जा सकता है. चुनाव में हर उम्र के प्रोफेसनल्स व पढ़े-लिखे लोगों का आगे आना ऐसे प्रदर्शित करता है कि किस तरह अब राजनीति हर क्षेत्र के लोगों को आकर्षित कर रही है. इससे जुड़े लोगों का कहना है कि वे चाहते हैं कि राजनीति के जरिये समाज सेवा करें. ब्रजेश सिंह की रिपोर्ट.
टाटा स्टील के एमडी ऑफिस की मैनेजर बहालेन लड़ रही हैं चुनाव
टाटा स्टील के एमडी ऑफिस की मैनेजर बहालेन चांपिया चुनाव लड़ रही हैं. मंझगाव सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके पिता बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक देवेंद्र नाथ चांपिया हैं. बहालेन अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं. बहालेन चांपिया के एफिडेविट के मुताबिक, बीआइटी मेसरा से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की है. राजनीति शास्त्र में बीए और एमए की डिग्री देश के प्रतिष्ठित कॉलेज लेडी श्रीराम कॉलेज से डिग्री हासिल की है. बहालेन चांपिया का मानना है कि समाज सेवा का अच्छा माध्यम राजनीति है. राजनीति में पढ़े- लिखे लोगों को आना चाहिए.
न्यूयार्क से एमबीए करने वाले सौरभ विष्णु भी लड़ रहे चुनाव
जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने राजनीति में कदम रखा है. सौरभ विष्णु एनआइटी जमशेदपुर से बीटेक करने के बाद न्यूयार्क से एमबीए की डिग्री हासिल की है. फाइनांस और रिस्क मैनेजमेंट की डिग्री उनके पास है. न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में वे बतौर डे ट्रेडर काम कर चुके हैं. इसके बाद मार्गन स्टैंडली में भी स्टॉक ब्रोकर के तौर पर काम किया. फिर अमेरिका में कमोडिटी ट्रेडिंग और इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया. 2015 में वापस जमशेदपुर आ गये. इसके बाद उन्होंने जादूगोड़ा पर एक फिल्म बनायी, जिसका ऑस्कर के लिए नोमिनेशन हुआ. पिता के निधन के बाद ये यहां रहने लगे.
आइपीएस और कॉरपोरेट क्षेत्र से आकर सांसद बने डॉ अजय
जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार आइपीएस और काॅरपोरेट कंपनियों से जुड़े रहे हैं. अब वे राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. वे जमशेदपुर के एसपी रह चुके हैं. वहीं, टाटा मोटर्स में डायरेक्टर के पद पर रहे. इसके अलावा वे मैक्स समेत कई संस्थनों में बतौर कारपोरेट लीडर जुड़े रहे हैं. राजनीति में इंट्री के साथ जमशेदपुर से एक बार सांसद बने हैं. डॉ अजय ने कहा कि प्रोफेशनल के तौर पर आप अच्छी कमायी कर परिवार चला सकते हैं, लेकिन राजनीति के जरिये आप समाज सेवा कर सकते हैं. अच्छे लोगों को जरूर राजनीति में आना चाहिए.
चिकित्सक डॉ ओपी आनंद भी चुनाव मैदान में
डॉ ओपी आनंद जमशेदपुर पश्चिम से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. डॉ आनंद आदित्यपुर में नर्सिंग होम का संचालन करते हैं और एक चिकित्सक हैं. डॉ ओपी आनंद स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ दिये बयान के बाद सुर्खियों में आये थे. इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. एमबीबीएस करने के बाद वर्ष 1998 में उन्होंने एमडी (फिजिशियन) किया. उनका मानना है कि वे चिकित्सक के तौर पर लोगों की सेवा करते हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर भी सेवा करना चाहते हैं.
चिकित्सक डॉ ओपी आनंद भी चुनाव मैदान में
डॉ ओपी आनंद जमशेदपुर पश्चिम से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. डॉ आनंद आदित्यपुर में नर्सिंग होम का संचालन करते हैं और एक चिकित्सक हैं. डॉ ओपी आनंद स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ दिये बयान के बाद सुर्खियों में आये थे. इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. एमबीबीएस करने के बाद वर्ष 1998 में उन्होंने एमडी (फिजिशियन) किया. उनका मानना है कि वे चिकित्सक के तौर पर लोगों की सेवा करते हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर भी सेवा करना चाहते हैं.
टाटा स्टील के इंजीनियर विनोद स्वांसी हैं जुगसलाई से प्रत्याशी
जुगसलाई सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने विनोद स्वांसी को प्रत्याशी बनाया है. वे पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र में पहले से सामाजिक कार्य से जुड़े रहे है. 1993 से टाटा स्टील से जुड़े रहे है. टाटा स्टील में अप्रेंटिस की परीक्षा पास कर टाटा स्टील में ज्वाइन किया. इसके बाद उनको टाटा स्टील से ही इंजीनियरिंग की शिक्षा लेने के लिए बीआइटी मेसरा भेजा गया. बीआइटी मेसरा से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर कंपनी के कोक प्लांट के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभाग में आयरन एंड स्टील मेकिंग में बतौर जूनियर इंजीनियर काम किया. अब राजनीति में आ गये हैं. विनोद स्वांसी का कहना है कि वे 2000 से पटमदा और बोड़ाम में बच्चों को नवोदय विद्यालय में पहुंचाने की कोशिश शुरू की. समाज को शिक्षित करने में भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा का एक माध्यम है. वे चाहते है कि प्रोफेशनल्स राजनीति में आयें और इसे और पारदर्शी व सहज बनायें.
टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर महेश कुमार पश्चिमी से हैं प्रत्याशी
महेश कुमार टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. 2003 में टाटा स्टील में अप्रेंटिस से इंट्री की. इसके बाद पहले ब्लास्ट फर्नेस में, इसके बाद एलडी वन में कर्मचारी के तौर पर काम किया. महेश कुमार राजनीति में बदलाव लाकर सिस्टम को दुरुस्त करना चाहते हैं ताकि आम आदमी को इसका लाभ मिल सके.
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर रहे हैं खरसावां सीट से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा
खरसावां से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा टाटा स्टील के सिक्यूरिटी विभाग के कर्मचारी रहे हैं. वे टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर रहे हैं. सोनाराम बोदरा इससे पहले सरायकेला- खरसावां से जिला परिषद के सदस्य रहे हैं. वे लंबे समय तक टाटा वर्कर्स यूनियन के सिक्यूरिटी विभाग में बतौर कमेटी मेंबर काम कर चुके हैं.
रघुवर दास की बहू समेत मीडिया से जुड़े तीन उम्मीदवार मैदान में
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधान सभा से इस बार मीडिया से जुड़े तीन लोग राजनीति में भाग्य आजमा रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी हैं. वह छत्तीसगढ़ के एक टीवी चैनल से जुड़ी रही हैं. जमशेदपुर पूर्वी से ही मीडिया से जुड़े रहे प्रीतम भाटिया ने भी पर्चा दाखिल किया है. वहीं, जमशेदपुर में लंबे समय तक पत्रकारिता कर चुकी अन्नी अमृता ने भी जमशेदपुर पश्चिमी से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना पर्चा भरा है. मीडिया से जुड़े तीनों चुनाव प्रचार में जुट गये हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें