Ranji trophy jharkhand vs tamilnaidu : उत्कर्ष की फिरकी में फंसी तमिलनाडु की टीम, झारखंड को बढ़त

jamshedpur sports news ranji trohpy: कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड की टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 8:34 PM
an image

जमशेदपुर. झारखंड की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी के चार दिवसीय मैच में तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 84 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के पहले दिन ही कुल 20 विकेट गिरे. झारखंड के कप्तान इशान किशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. झारखंड की टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए. शरणदीप ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने पांचवें मैच में भी अर्धशतक जमाया. उन्होंने 52 रनों की पारी खेली. शरणदीप का यह पांच मैचों की आठ पारियों में छठा अर्धशतक है. वहीं, अनुकूल राय ने 46, विराट सिंह 40 रन बनाकर आउठ हुए. इशान किशन एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह मात्र आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे. तमिलनाडू की ओर से साइ किशोर व अजित राम ने तीन-तीन विकेट लिये. झारखंड की पहली पारी 185 रन के जवाब में तमिलनाडु की टीम पहली पारी में नौ विकेट पर 106 रन ही बना सकी. तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत (2) रिटायर्ड हर्ट हुए. झारखंड के लिए ऑफ स्पिनर उत्कर्ष सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखायी. मनीषी को दो विकेट मिले. तमिलनाडु के लिए पहली पारी में मो अली ने सर्वाधिक 37 रन बनाए. विजय शंकर 17 व एन जगदीशन ने 16 रनों की पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर पांच रन बना लिये है. शरणदीप (0) व नाइट वॉचमैन मनीषी (5) क्रिज पर जमे हुए हैं. कुमार सूरज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस मैच से झारखंड के लिए तेज गेंदबाज बाल कृष्णा ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया. मैच के पहले दिन ही कुल 20 विकेट गिरे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version