16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News: तेजी से बदल रहा झारखंड का मौसम, घने कोहरे में लिपटा जमशेदपुर, देखें Video

झारखंड में मौसम बदल रहा है. ठंड बढ़ने के साथ कुहासा भी बढ़ने लगा है. ऐसा ही नजारा जमशेदपुर में देखने को मिला. इन दिनों घने कोहरे में लिपटा है जमशेदपुर. गुलाबी ठंड के दौरान ऐसा नजारा पहाड़ों में देखने को मिलता है.

Jharkhand Weather News: झारखंड में मौसम बदल रहा है. सर्दी बढ़ने के साथ ही कुहासा भी देखा जा सकता है. गुलाबी ठंड के दौरान ऐसा नजारा पहाड़ों में देखने को मिलता है. लेकिन, ऐसा ही नजारा इन दिनों जमशेदपुर में देखने को मिल रहा है. टेल्को आस्था ट्विन सिटी के जूनिपर ब्लॉक से दीक्षा शर्मा ने प्रभात खबर को एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि यह जमशेदपुर का मनोरम दृश्य है.

19 सेकेंड के वीडियो में कैद हुआ अद्भुत नजारा

दीक्षा शर्मा द्वारा भेजे गये 19 सेकेंड के इस वीडियो में हर ओर कुहासा ही कुहासा देखने को मिल रहा है. ऐसा नजारा सर्दी के मौसम में पहाड़ों में खूब देखने को मिलता है. लेकिन, जमशेदपुर शहर में इस तरह का वीडियो सबको रोमांचित कर देता है. इस वीडियो को देख कर ऐसा नहीं लगता है कि यह लौहनगरी का है.

मौसम बदल रहा है, रहें सावधान

सर्दी का मौसम आ गया है. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ने लगी है. ठंड बढ़ने के कारण कुहासे भी देखने को मिल रहा है. चिकित्सक इस मौसम में सभी को सावधान रहने की सलाह देते हैं. चिकित्सक की मानें, तो इस मौसम में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा. गरम कपड़ों की अनदेखी कोई न करें. वहीं, गुनगुना पानी का सेवन करें. सावधान रहने से इस मौसम की विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है.

Also Read: मुख्यमंत्री सारथी योजना सहित कई अन्य योजनाओं की हुई शुरुआत, CM हेमंत ने राज्य वासियों को दिये कई तोहफे

राज्य में ठंड के बढ़े आसार

बता दें कि राज्य में ठंड का आसार बढ़ने लगा है. अगले कुछ दिनों में राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाकों (पलामू प्रमंडल) में शीतलहर चल सकती है. मौसम केंद्र, रांची के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, राज्य में अभी उत्तर-पश्चिमी हवा ठंड लेकर आ रही है. बुधवार से न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. इसके बाद ठंड बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में शीतलहर चल सकती है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें