Jharkhand Weather: जमशेदपुर में जमकर हुई बारिश से बढ़ी परेशानी, बागबेड़ा के 200 से अधिक घरों में घुसा पानी

Jharkhand Weather: जमशेदपुर में जमकर हुई बारिश और स्लुइस गेट जाम होने की वजह से बागबेड़ा के 200 से अधिक घरों में नाले का पानी घुस गया है. स्लुइस गेट को काटकर पानी निकालने का प्रयास किया गया. भारी-भरकम स्लुइस गेट को उठाने में हाइड्रा विफल रहा.

By Guru Swarup Mishra | July 27, 2024 10:49 PM

Jharkhand Weather: जमशेदपुर-जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बागबेड़ा निचले क्षेत्र के करीब 200 से अधिक घरों में नाले का पानी घुस गया है. नाले का पानी नदी में जाने के बजाय जुगसलाई शिव घाट के पास स्लुइस गेट पर जमा हो गया है. स्लुइस गेट जर्जर व खराब है. इस वजह से स्लुइस गेट खुल नहीं रहा है. हालांकि शनिवार को मशीन लगाकर गेट को काटा गया, लेकिन भारी-भरकम होने की वजह हाइड्रा वाहन स्लुइस गेट को उठाने में कामयाब नहीं हो सका. इससे स्लुइस गेट खुल नहीं सका. शाम करीब 5:30 बजे काम बंद कर दिया गया. रविवार को फिर हेवी हाइड्रा से स्लुइस गेट को खोलने का प्रयास किया जायेगा.

स्लुइस में जमा हो गया है थर्मोकोल व प्लास्टिक

जमशेदपुर में जोरदार बारिश के कारण स्लुइस गेट के पास थर्मोकोल व प्लास्टिक जमा हो गया है. इसकी वजह से स्लुइस गेट से धीरे-धीरे पानी नदी की ओर निकल रहा है. हालांकि शनिवार की शाम तक चार फीट पानी निकल गया, लेकिन रात में बारिश हुई, तो स्थिति फिर बदल सकती है. निचले क्षेत्र में और कई घरों में पानी प्रवेश करने की आशंका है.

पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग


जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर, भाजपा नेता सुबोध झा, बुधराम टोप्पो, अंचल व जलापूर्ति विभाग के अधिकारी समस्या से निबटने का प्रयास कर रहे हैं. बारिश को देखते हुए निचले इलाकों के लोगों को चेतावनी दी गयी कि वे डूब क्षेत्र में बिल्कुल नहीं जाएं.

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड में बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका, 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

Next Article

Exit mobile version