Jharkhand Weather News: जमशेदपुर में कम बारिश के कारण 41.63% कम हुई खेती, किसानों में मायूसी

जमशेदपुर में इस बार कम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है. जिले के एक लाख 10 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होना था, लेकिन इस बार करीब 42 प्रतिशत कम खेती हुई है.

By Samir Ranjan | September 9, 2022 4:08 AM

Jharkhand Weather News: जमशेदपुर में हुई कम बारिश के कारण इस बार 41.63 प्रतिशत कम खेती हुई है. किसानों के चेहरे में मायूसी देखी जा रही है. सितंबर में भी औसत से कम बारिश रिकॉर्ड किया गया है. खरीफ की फसल को लेकर आयी रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे जिले में धान, मक्का, दलहन, तेलहन, मोटे अनाज की पैदावार का लक्ष्य 147860 हेक्टेयर में होना था, लेकिन उसके बदले सिर्फ 86312 हेक्टेयर भूमि में ही खेती हो पायी है. लक्ष्य का 58.37 फीसदी ही जमीन पर खेती हो पायी है. 41.63 फीसदी कम खेती हुई है.

जिले के एक लाख 10 हजार हेक्टेयर में धान की पैदावार का लक्ष्य

आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम मोटे अनाज और तेलहन की पैदावार हुई है. धान की जिले में एक लाख 10 हजार हेक्टेयर जमीन पर पैदावार होना था, जिसके बदले इस साल अब तक 78,981 हेक्टेयर में ही पैदावार हो पायी है, यानी लक्ष्य का सिर्फ 67.26 फीसदी ही खेती हो पायी है. इसी तरह मक्का का लक्ष्य 11,820 हेक्टयेर था, जो इस बार सिर्फ 7683 हेक्टेयर हुआ है, यानी 65 फीसदी ही खेती हो पायी है. दलहन की पैदावार 22,200 हेक्टेयर था, जो इस बार सिर्फ 4278 हेक्टेयर ही हो पायी है. कुल 19.27 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल हो पाया है. इसी तरह तेलहन में लक्ष्य 2650 हेक्टेयर का था, जिसके बदले इस बार 288 हेक्टेयर ही खेती हो पायी है. लक्ष्य का सिर्फ 10.87 फीसदी ही पैदावार हो पायी है. मोटे अनाज का लक्ष्य 1190 हेक्टेयर था, जो इस बार 81 हेक्टेयर तक ही अब तक पैदावार हो पाया है. लक्ष्य का सिर्फ 6.81 फीसदी ही पैदावार हो सका है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा और बरसोल थाना प्रभारी पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

प्रखंडवार लक्ष्य और पैदावार एक नजर में

प्रखंड : लक्ष्य : पैदावार : कितना फीसदी लक्ष्य हासिल हुआ (सभी आंकड़े हेक्टेयर में)
जमशेदपुर : 4999 : 2472 : 49.45
पोटका : 24604 : 12199 : 49.58
पटमदा : 18625 : 8794 : 47.22
बोड़ाम : 9757 : 5176 : 53.04
मुसाबनी : 7095 : 4966 : 68.58
डुमरिया : 10399 : 7625 : 73.32
घाटशिला : 13655 : 7878 : 57.69
धालभूमगढ़ : 11435 : 7339 : 64.18
चाकुलिया : 16728 : 10781 : 64.45
बहरागोड़ा : 23587 : 14900 : 63.17
गुड़ाबांधा : 6975 : 4283 : 61.40
कुल : 147860 : 86312 : 58.37

Next Article

Exit mobile version