झारखंंड यूथ बास्केटबॉल टीम घोषित, पुड्डुचेरी रवाना
38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 9-15 अप्रैल तक पुड्डुचेरी में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (बालक व बालिका) की घोषणा कर दी गयी है
जमशेदपुर. 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 9-15 अप्रैल तक पुड्डुचेरी में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (बालक व बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच मो आरिफ आफताब और मो जलाल शेख को बनाया गया है. चयनित टीम शनिवार छह अप्रैल को टाटानगर स्टेशन से पुड्डुचेरी के लिए रवाना हुई. टीम इस प्रकार है: बालक वर्ग : आदित्य कुमार महतो (कप्तान), आयुष कुमार, ओमकार श्रेष्ठ, निखिल राज, आदित्य कुमार झा, रौनित बाख्ला, कुशाग्र शर्मा, आदित्य कुमार मिश्रा, सारांश सिंह, निशाल कुमार, राजा चौधरी, विशाल सैनी. बालिका वर्ग: आफरीन हुसैन, रिशिका लामा, दीपिका राय (कप्तान) , असमी सिंह,आसमानी हांसदा, रीत अग्रवाल, प्रिया कुमारी, अफसा जुनैद, सियानू, विनिता यादव, पूजा बोदरा, इशिका राय.