झारखंड की 12 सदस्यीय मुआइ थाई टीम घोषित

जमशेदपुर. चंडीगढ़ में 30 अगस्त को नेशनल मुआ थाई चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये झारखंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:37 PM

जमशेदपुर. चंडीगढ़ में 30 अगस्त को नेशनल मुआ थाई चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये झारखंड की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. चयनित खिलाड़ियों को भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, सिख विजडम के कुलविंदर सिंह पन्नू तथा मोशन एजुकेशन क्लासेज़ के निदेशक अर्जुन सिंह वालिया ने बधाई दी. टीम इस प्रकार है : सब-जूनियर (बालिका) – रामंदीप कौर, जूनियर (बालिका) – जाह्नवी कुमारी और मनदीप कौर, जूनियर (बालक) – अभिषेक कुमार, तन्मय पांडे, जुझार सिंह, सीनियर (बालक) – सत्यम धानुका, संजीव सिंह कुंतिया, अंकुर तिवारी, सुजल सनसंग टियू, सीनियर (बालिका): सबिता सोरेन, दिव्या मांझी, झारखंड ऑफिशियल्स – हरप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, लक्खी कांत दास, स्टेट रिप्रेजेंटेटिव – गुरप्रीत सिंह अंगराज व अनमोल कौर, कोच – गुरप्रीत सिंह अंगराज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version