झारखंड के बॉक्सरों का शानदार प्रदर्श, जीते तीन पदक

झारखंड बॉक्सिंग : हरियाणा के रोहतक में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआइ) की ओर से आयोजित कंबाइंड नेशनल टैलेंट हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:28 PM
an image

जमशेदपुर. हरियाणा के रोहतक में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआइ) की ओर से आयोजित कंबाइंड नेशनल टैलेंट हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किये. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी ( जेएसएसपीएस ) के तीन बॉक्सरों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक अपने नाम किया है. जूनियर बालिका 46 किलो भार वर्ग में जसकिला खीस ने कांस्य, जूनियर बालक 66 किलो भार वर्ग में हर्ष रंजन ने कांस्य और कनिशा कुमारी गोराई ने सब जूनियर बालिका 64 किलो भार वर्ग में कांस्य हासिल किया. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 650 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया. पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी जेएसएसपीएस में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोच बीबी मोहंती की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करते हैं. पदक विजेताओं को झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सिंह, सचिव आनंद बिहारी दुबे, कोषाध्यक्ष आरके वर्मा, जेएसएसपीएस के सीइओ गिरिश कुमार राठौड़े,. अजय मुकुल टोप्पो, पुष्पा हांसदा ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version