संतोष ट्रॉफी में झारखंड का पहला मैच 16 नवंबर को बंगाल से

SANTOSH TROPHY JHARKHAND. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने आगामी संतोष ट्रॉफी के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. हैदराबाद 57 वर्षों के बाद संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण के फाइनल

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:51 PM

जमशेदपुर. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने आगामी संतोष ट्रॉफी के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. हैदराबाद 57 वर्षों के बाद संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण के फाइनल राउंड के मुकाबले होंगे. पिछली बार 1966-67 के सत्र में हैदराबाद ने फाइनल राउंड की मेजबानी की थी. फाइनल राउंड से पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले 15 नवंबर से शुरू होंगे. झारखंड की टीम को ग्रुप सी में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ रखा गया है. ग्रुप-सी के मैच पश्चिम बंगाल के कल्याणी में 16 नवंबर से खेला जायेगा. 16 नवंबर को झारखंड की टीम पश्चिम बंगाल से, 18 नवंबर को झारखंड का मैच बिहार से और 20 नवंबर को झारखंड का सामना उत्तर प्रदेश से होगा. फिलहाल झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से झारखंड सीनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. ग्रुप-स्टेज के मैच खत्म हो गये है. जमशेदपुर, गिरीडीह, रामगढ़ और रांची की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को कराने के लिए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन उपयुक्त स्थान तलाश रही है. पहले सेमीफाइनल व फाइनल मैच जमशेदपुर में होना तय था. लेकिन, खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था नहीं होने के कारण जेएफए अब जमशेदपुर का वैकल्पिक स्थान तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version