झारखंड की युवा बॉक्सर अन्नु झा फाइनल में

हतक में चल रहे एशियन यूथ बॉक्सिंग स्लेक्शन ट्रायल में झारखंड की युवा बॉक्सर अन्नु झा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:10 AM

जमशेदपुर. रोहतक में चल रहे एशियन यूथ बॉक्सिंग स्लेक्शन ट्रायल में झारखंड की युवा बॉक्सर अन्नु झा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 45-48 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में अन्नु ने दिल्ली की यशिता गुरुंग को मात दी. वहीं झारखंड के रौनित राज गुप्ता सेमीफाइनल में दिल्ली के बॉक्सर से हार गये. इसके अलावा महिला वर्ग में झारखंड की एक और बॉक्सर नीता रोज तिग्गा को चंंडीगढ़ की बॉक्सर के हाथों हार मिली.

Next Article

Exit mobile version