13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएचआरसी ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान

मतदाता अभियान के दौरान संगठन ने बारीडीह, सिदगोड़ा, मानगो, तुरियाबेड़ा, बड़ाबांकी सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर हर हाल में मतदान करने की अपील की

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

‘मेरा मतदान देश के नव निर्माण के लिए’ नारे के साथ रविवार को रोटी बैंक एवं झारखंड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी ने शहरी एवं ग्रामीण परिवेश में सघन रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. रोटी बैंक एवं जेएचआरसी चेयरमैन मनोज मिश्रा ने इस अभियान के दौरान कहा कि हर मतदान देश के नव निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसीलिए मतदान करते समय अपने प्रत्याशी की पूरी जानकारी अवश्य ही प्राप्त करें. पूर्वी सिंहभूम के वर्तमान जनप्रतिनिधि विद्युत महतो ने 10 वर्षों में अब तक कितने काम किये है, इसे आम जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद ही दयनीय है, जिसे लेकर विगत 10 वर्षों में कोई सुधार नहीं हुआ है. जिले में कुपोषण का भयानक प्रकोप है, इन मुद्दों पर वर्तमान जनप्रतिनिधि को अपना पक्ष रखना चाहिए.मतदाता अभियान के दौरान संगठन ने बारीडीह, सिदगोड़ा, मानगो, तुरियाबेड़ा, बड़ाबांकी सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर हर हाल में मतदान करने की अपील की गयी. इस दौरान सालावत महतो, रेणु सिंह, अभिजीत चंदा, अनिमा दास, सुभश्री दत्ता, गुरूमुख सिंह, डी एन शर्मा, ऋषि गुप्ता, आरसी प्रधान, निभा शुक्ला, जगन्नाथ महंथी, देवाशीष दास, किशोर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें