Jamshedpur news.
बिजली उपभोक्ता के घरों में पुराना बिजली मीटर हटाकर जीओ नेटवर्क वाला प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इसके लिए कोलकाता से जमशेदपुर में जीओ का सिम युक्त 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर की पहली खेप पहुंचा. जमशेदपुर सर्किल (आदित्यपुर) से मुफ्त लगना शुरू हुआ. हालांकि प्रीपेड का विकल्प अभी उपभोक्ता के लिए नहीं चालू होगा. भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कोलकाता की एजेंसी मेसर्स विंटेक इंडिया को स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के लिए चयन किया था, इसमें पहले चरण में एजेंसी ने कोल्हान के शहरी क्षेत्र का घर-घर सर्वे किया था. सर्वे में पाया कि जहां जीओ का नेटवर्क नहीं हो, वहां जीओ का मोबाइल टावर लगाया जायेगा.इस संबंध में जमशेदपुर एरिया बोर्ड बोर्ड के जीएम अजित कुमार ने बताया कि अभी सिंगल फेज वाला प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगेगा. इसमें जमशेदपुर सर्किल (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला व आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल का समूचा क्षेत्र) में 2.45 लाख उपभोक्ता के घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठान में और चाईबासा सर्किल (सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा विद्युत प्रमंडल का समूचा क्षेत्र) में 75 हजार उपभोक्ता के घर व अन्य प्रतिष्ठान में यह मीटर लगेगा. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद एजेंसी को अगले 10 सालों के लिए मेंटेनेंशन की जिम्मेवारी सरकार ने सौंपी हैं. मीटर खराब होने की स्थिति एजेंसी मीटर का रिप्लेसमेंट देगी. उन्होंने बताया कि एक से पांच किलोवाट क्षमता वाले उपभोक्ता के यहां सिंगल फेज का स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जायेगा. कुल मिलाकर अपने तरह की नयी सुविधा मिलने से उपभोक्ता को बिल की त्रुटियां कम होने के साथ-साथ बिजली की बचत भी होगी.
इस कारण लग रही है स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर
राज्य में वर्तमान में 31 फीसदी लाइन लॉस (बिजली चोरी) की स्थिति है. इसे अगले पांच सालों में 15 फीसदी किया जाना है. इसमें कोल्हान में वर्तमान में लाइन लॉस 25-29 फीसदी है. इससे आगामी पांच सालों में 15 फीसदी तक लाने का लक्ष्य तय किया गया है.उपभोक्ता को मुफ्त व एजेंसी को मीटर लगाने का मिलेगा शुल्क
बिजली उपभोक्ता के घर-दुकान या अन्य प्रतिष्ठान में मुफ्त में एजेंसी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगायेगी, जबकि स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी विंटेक को सिंगल फेज प्रति मीटर का 97 रुपये व एचटी लाइन के 265 रुपये प्रति मीटर मिलेगा. स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर होने वाली दिक्कतें व परेशानी को लेकर हेल्प लाइन गठितबिजली विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर कोई दिक्कत या परेशानी के लिए हेल्प लाइन 1912 (टॉल फ्री नंबर) पर जानकारी लेने के अलावा शिकायत भी उपभोक्ता कर सकते हैं. इसके अलावा उपभोक्ता जमशेदपुर के लिए 9431135915, आदित्यपुर के लिए 9431135916, घाटशिला के लिए 9431135917, मानगो के लिए 9431135905, चाईबासा के लिए 9431135918, चक्रधरपुर के लिए 9431135919 व सरायकेला के लिए 9431135920 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है