22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बनी जितेंदर पाल कौर, कमेटी विस्तार जल्द

साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी जितेंदर पाल कौर घुम्मन को सर्वसम्मति से स्त्री सत्संग सभा साकची का प्रधान चुन लिया गया. बुधवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा के चुनाव में प्रधान पद के लिए जितेंदर पाल कौर को अगले तीन वर्ष के लिए प्रधान चुना गया.

साकची गुरुद्वारा के प्रधान व महासचिव ने दी बधाई, सभी को साथ लेकर चलने की कही बात

जमशेदपुर :

साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी जितेंदर पाल कौर घुम्मन को सर्वसम्मति से स्त्री सत्संग सभा साकची का प्रधान चुन लिया गया. बुधवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा के चुनाव में प्रधान पद के लिए जितेंदर पाल कौर को अगले तीन वर्ष के लिए प्रधान चुना गया. साकची गुरुद्वारा साहिब में पूर्व प्रधान गुरमीत कौर समेत नवनियुक्त प्रधान जितेंदर पाल कौर के अलावा पिंकी कौर, मंजीत कौर, निंदरजीत कौर, गुरदीप कौर समेत कई उपस्थित थीं. प्रधान चुने जाने के बाद जितेंदर पाल कौर ने कहा कि वे जल्द ही कमेटी का विस्तार करेंगी. सभी को साथ लेकर चलेंगी. क्षेत्र की बीबियों को कमेटी व गुरु घर से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्हें सत्संग सभा द्वारा सरोपा और हार पहनाकर सम्मानित किया गया. साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने जितेंदर पाल कौर को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें