17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची गोलचक्कर में झामुमो ने बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का पुतला फूंका

झामुमो ने निशिकांत दूबे को झारखंड विरोधी मानसिकता वाला सांसद बताया

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

साकची गोलचक्कर में झामुमो जिला समिति की ओर से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे का पुतला दहन किया गया. साथ ही झामुमो नेताओं ने सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. झामुमो नेताओं ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उसने झारखंड के संताल परगना और बिहार एवं बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की. गुरुवार को लोकसभा में उन्होंने झारखंड में घट रही हिंदू आबादी, बढ़ रही बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और एनआरसी का मुद्दा लोकसभा में उठाया था. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति ने कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे बिना सोचे समझे अनाप-शनाप बोल रहे हैं. उनकी बातों में से साफ झलकता है कि वे झारखंड विरोधी मानसिकता के शिकार हैं. पुतला दहन कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी नेता शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, पूर्व सांसद सुमन महतो, जिला उपाध्यक्ष सागने पूर्ति, बीरसिंह सुरेन, राज लकड़ा, महावीर मुर्मू, अरुण प्रसाद, पिंटू दत्ता, नानटू सरकार, फैयाज अहमद खान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें