Jamshedpur news. घाटशिला विस से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन जीते, भाजपा के बाबूलाल सोरेन हारे
स्थानीय के आगे राष्ट्रीय मुद्दे फीकी पड़ी, भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं व बॉलीवुड स्टार का रोड शो भी काम नहीं आया
Jamshedpur news.
घाटशिला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन 98356 मत प्राप्त कर चुनाव जीत गये हैं. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे व भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 22446 मतों से पराजित कर दिया. भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को केवल 75910 मत ही प्राप्त हुए. घाटशिला विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प था, क्योंकि बाबूलाल सोरेन का ये पहला चुनाव था, लेकिन पहले ही बार में चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा है. मंत्री रामदास सोरेन पहले भी दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. झामुमो नेता रामदास सोरेन साल 2000 से ही घाटशिला में सक्रिय हैं. पहले दो चुनाव में हार मिलने के बाद 2009 में उन्होंने पहला चुनाव जीता था. चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ने के बाद इन्हें मंत्री बनने का अवसर मिला था. झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन की जीत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा कर खूब पसीना बहाया था. उन्होंने घाटशिला व बहरागोड़ा क्षेत्र में दो-दो राउंड चुनावी सभा की थी. इसके साथ ही भाजपा से झामुमो में लौटे बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की सक्रियता का फायदा पार्टी को मिला. बाबूलाल सोरेन अपने पिता चंपाई सोरेन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे थे. बाबूलाल सोरेन पिछले कई चुनावों से अपने पिता के लिए चुनावी रणनीति तो तैयार करते थे. इस बार खुद चुनाव मैदान में उतरे थे. बाबूलाल सोरेन समेत अन्य को जीत दिलाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने चुनावी जनसभा व रोड-शो किया, लेकिन उसको जीत नहीं दिला सके.घाटशिला विधानसभा-2024 : किसको कितना वोट मिला
रामदास सोरेन (झामुमो) – 22446बाबूलाल सोरेन (भाजपा) – 75910रामदास मुर्मू (जेएलकेएम) – 8092
सुनील कुमार मुर्मू (निर्दलीय) – 1272इंद्रजीत मुर्मू (भारत आदिवासी पार्टी) – 1027रामदेव हेंब्रम (निर्दलीय) – 742
दीकू बेसरा (एसयूसीआइ, कम्यूनिस्ट) – 584मनोज मार्डी (आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया) – 447विक्रम किस्कू (निर्दलीय) – 426
पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक) – 372पंचानन सोरेन (निर्दलीय) – 343
नोटा – 2868डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है