झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने युवाओं को ठगने का काम किया : अमित-सुधांशु

सीतारामडेरा स्थित उप श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे भाजयुमो के नेता, रोजगार को लेकर सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:03 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और श्रमिकों के अधिकार सहित अन्य मुद्दों एवं विषयों पर उप श्रमायुक्त से भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर समाधान मांगा. भाजुयमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि जब से कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार बनी है, तब से जनता को ठगने का काम किया जा रहा है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें, मजदूरों को उनका न्यूनतम एवं उचित वेतन मिलना चाहिए और कंपनी द्वारा चिह्नित ठेकेदारों को उनकी पूरी पीएफ राशि का भुगतान किया जाना चाहिए. इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजीव सिंह, अभिमन्यु सिंह चौहान, चंदन चौबे, सुमित श्रीवास्तव, नारायण महतो, प्रकाश दुबे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version