जमशेदपुर : झामुमो जिला समिति करेगा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का स्वागत

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को गोपाल मैदान में आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2024 5:20 AM
an image

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार चंपाई सोरेन पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को आने वाले हैं. वह बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके मद्देनजर गुरुवार को कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में झामुमो जिला कार्यकारिणी समिति की एक बैठक जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सह झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंड कमेटियों को जोर-शोर की तैयारी के साथ अपनी उपस्थिति को दर्ज करने का निर्देश दिया गया.

झामुमो नेताओं ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को गोपाल मैदान में आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको देखते हुए गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम झामुमो के जिला समिति पदाधिकारियों ने बिष्टुपुर गोपाल मैदान में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने वालों में बीरसिह सुरेन, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, सागेन पुरती, प्रीतम हेम्ब्रम, राजा सिंह, गुरमीत सिंह, अरविंद कुमार, प्रभात सिंह उपस्थित थे.

Also Read: जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के धंधे के विरुद्ध बनेगा एंटी ड्रग स्क्वायड, एसडीपीओ ने सख्ती के निर्देश दिये

Exit mobile version