साकची में झामुमो ने प्रमोद लाल व शेख बद्दरुदीन को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटों भेंट कर किया सम्मानित

पार्टी के तमाम सदस्यों को सांगठनिक स्थिति को मजबूत बनाये रखने के लिए धरातल पर निरंतर कार्य करने की जरूरत

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:47 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

साकची जिला संपर्क कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति की ओर से संगठन सचिव राजू अख्तर के नेतृत्व में शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में कोल्हान के वरिष्ठ नेता सह झारखंड आंदोलनकारी प्रमोद लाल व शेख बद्दरुदीन को पार्टी में निरंतर सक्रिय रहकर संगठन को मजबूती देने के लिए शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया.इस दौरान शेख बद्दरुदीन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन को कोल्हान में 14 में से 11 सीटों पर जीत हासिल हुई है. यह जीत सभी नेता व कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है. पार्टी के तमाम सदस्यों को सांगठनिक स्थिति को मजबूत बनाये रखने के लिए धरातल पर निरंतर कार्य करने की जरूरत है. पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ हाेते हैं. इस अवसर पर उमर खान, उज्जवल दास, इस्लाम खान, राजहंस बिहारी, कन्हैया रजक, जगदीश पोद्दार, मकसूद अंसारी, मोहन ठाकुर, शाहिद आलम, वाजिद अली, राजेश गौड, विवेक पाठक, अनिल हो, अर्जुन पूर्ति, मोहन सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version