सोशल मीडिया को चुनावी ‘टूल’ के रूप में उपयोग करेगा झामुमो, रांची में एक्सपर्ट के साथ बैठक

झामुमो लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का ‘टूल’ के रूप में इस्तेमाल करेगा. पार्टी जन-जन तक पहुंचने और अपने संदेश पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर) और फेसबुक का सहारा लेगी. केंद्रीय नेतृत्व ने सभी जिलों के सोशल मीडिया एक्सपर्ट से विचार-विमर्श किया.

By Mithilesh Jha | November 9, 2023 2:54 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) इस बार लोकसभा व विधान सभा चुनाव में सोशल मीडिया का विशेष चुनावी ‘टूल’ के रूप में इस्तेमाल करेगा. पार्टी जन-जन तक पहुंच बढ़ाने और अपने प्रमुख संदेश पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर) और फेसबुक का सहारा ले रही है. बुधवार को झामुमो केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड के सभी जिलों से सोशल मीडिया एक्सपर्ट को रांची बुलाया था. इसमें पूर्वी सिंहभूम से 10 सोशल मीडिया एक्सपर्ट शामिल हुए. बैठक में बताया कि आज के समय में पार्टी के कार्यकर्ता समेत सुदूर गांव-देहात के लोग भी सोशल मीडिया से जुड़े हैं, इसलिए आम लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से सुगमता से पहुंचा जा सकता है. कार्यकर्ता इस माध्यम से जुड़ें तथा दूसरे को भी जोड़ें.

दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त

झामुमो ने जिला से लेकर पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान तेज कर दिया है. साथ ही जिले के हर प्रखंड के पार्टी के अध्यक्ष व सचिव को पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान व पंचायत समितियों के गठन के लिए जिला के केंद्रीय समिति सदस्य व जिला के वरिष्ठ नेताओं की दो-दो सदस्यीय पर्यवेक्षक दल नियुक्त किया गया है.

Also Read: झामुमो ने BJP के आरोपों का दिया जवाब, कहा- CM की सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में, छवि खराब करने की हो रही कोशिश

Next Article

Exit mobile version