Jamshedpur News : झामुमो कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

ग्रामीणों ने झामुमो कार्यकर्ताओं पर रुपये बांटने का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:40 PM
an image

पटमदा.

बोड़ाम थाना के मुकरुडीह मोड़ पर मंगलवार देर रात कार पर सवार झामुमो कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने रुपये बांटने के आरोप में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने कार पर सवार युवकों की तालाशी ली. उनके पास से नगद 15, 600 रुपये एवं झामुमो व कांग्रेस के झंडे पाये गये. ग्रामीणों ने मामले की सूचना बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार को दी. मौके पर पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड टीम व बोड़ाम पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने रुपये और झंडे को जब्त कर थाना ले गयी. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच काफी बहस भी हुई. इस दौरान पुलिस ने 4 झामुमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. इसमें छुटुलाल हांसदा, काजल सिंह, प्रह्लाद कर्मकार शामिल थे. बोड़ाम थाना प्रभारी ने बताया कि रुपये, कार और अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है. बुधवार सुबह में सभी को छोड़ दिया गया.

भाजपा समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप

पोटका. चुनाव में पक्ष-विपक्ष के समर्थन में मारपीट करने का आरोप भाजपा नेताओं पर लगा है. इस संबंध में झामुमो कार्यकर्ता चंदन धीर और मुकेश सीट ने आरोप लगाया है कि मंगलवार देर रात देवली चौक पर भाजपा समर्थक खड़े थे. हमलोग अपने घर जा रहे थे. हमदोनों को देखते ही सूरज मंडल, राजू कुंडू और सूरज साहु ने अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी. आसपास के लोगों ने हमदोनों को भाजपा समर्थकों से बचाया. इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version