झामुमो का डीसी ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन कल
साकची संपर्क कार्यालय में सोमवार को झामुमो जिला समिति की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष-सागेन पूर्ति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान की निंदा की गई
सांसद निशिकांत दूबे के बयान के खिलाफ झामुमो के तेवर सख्त
जमशेदपुर :
साकची संपर्क कार्यालय में सोमवार को झामुमो जिला समिति की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष-सागेन पूर्ति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान की निंदा की गई, जिसमें उसने झारखंड के संताल परगना और बिहार एवं बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है. सागेन पूर्ति ने कहा कि सांसद निशिकांत दूबे का बयान झारखंड विरोधी मानसिकता वाला है. सांसद रहते इस तरह की बयानबाजी समझ से परे है. श्री पूर्ति ने कहा कि मंगलवार को सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ साकची उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें जिले के सभी प्रखंड व पंचायत समितियों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है