Jamshedpur news.जन सुरक्षा को लेकर साकची में जेएनएसी बिल्डिंग सील
22 मार्च को जमशेदपुर अक्षेस ने भवन मालिक को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य तत्काल बंद करने को कहा था
Jamshedpur news.
जमशेदपुर अक्षेस ने मंगलवार को साकची एसएनपी एरिया होल्डिंग संख्या नौ अवस्थित भवन को सील कर दिया. जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेएनएसी ने बिल्डिंग को असुरक्षित देखते हुए सील किया है. भवन के ग्राउंड फ्लोर में खुदाई कर अनधिकृत रूप से बेसमेंट का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. शिकायत मिलने पर 22 मार्च को जमशेदपुर अक्षेस ने भवन मालिक को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य तत्काल बंद करने को कहा था, बावजूद भवन मालिक की ओर से निर्माण कार्य जारी रखा था, जो कि जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से असुरक्षित था. जेएनएसी के अधिकारियों ने बताया कि न तो बेसमेंट खुदाई की अनुमति ली गयी थी और न अन्य मानक पूरे थे. इसके बाद जमशेदपुर अक्षेस ने झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा 437 (3 एंड 4) में निहित प्रावधानों के तहत होल्डिंग संख्या नौ, साकची एसएनपी एरिया में चल रहे अवैध निर्माण को सील करते हुए निर्माण कार्य अविलंब बंद करा दिया. मालूम हो कि जमशेदपुर अक्षेस ने पिछले साल जिन 21 भवनों को नक्शा विचलन मामले में चिह्नित करते हुए नोटिस जारी किया था, उसमें भी उक्त बिल्डिंग भी शामिल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
