पीएम स्वनिधि योजना में जेएनएसी को राज्य में तीसरा स्थान

पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे कामगारों को लोन देने में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को पूरे राज्य में तीसरा स्थान मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:43 PM

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जारी की सूची

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर

पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे कामगारों को लोन देने में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को पूरे राज्य में तीसरा स्थान मिला है. पहले स्थान पर रांची और धनबाद नगर निगम दूसरे स्थान पर है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों की सूची जारी की है.

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की नगर मिशन प्रबंधक विधा सिंह ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक रूप से मजबूत और दुकान संचालन में मदद करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्कीम के तहत 10-10 हजार रुपये का ऋण देने का प्रावधान है. जो वेंडर बैंक को 10 हजार रुपये का ऋण लौटा देंगे, उन्हें बैंक की ओर से दोबारा 20 हजार रुपये का ऋण मिलता है. दूसरी लोन अगर वेंडर जमा कर देते हैं, तो ऐसे वेंडरों को 50 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाता है.

8500 दुकानदारों को मिल चुका है लाभ

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने साढ़े आठ हजार स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार, 1400 वेंडर को 20 हजार, 253 वेंडर को 50 हजार रुपये की ऋण राशि वितरित की. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 12 हजार वेंडर का पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था. पीएम स्वनिधि योजना से फुटपाथी दुकानदारों की लोन आसानी से मिल जाता है. पहले उन्हें कर्ज लेने के लिए दूसरे माध्यमों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस योजना ने उन्हें आजीविका अर्जित करने का बड़ा सहारा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटपाथी दुकानदारों के लिए कोरोना काल में पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी. अब यह योजना रोजगार का अच्छा साधन बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version