वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोमवार को अभियान चलाकर साकची में फुटपाथ और सड़क किनारे से दुकानों को हटवाया. इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस ने आवंटित जगह से आगे दुकान लगाने वाले दुकानदारों से लगभग 20 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला. सोमवार को प्रभात खबर ने आग से शहर के बाजार सुरक्षित नहीं, दमकल घुसने की जगह नहीं शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने साकची बाजार में फुटपाथ और सड़क किनारे से दुकानों को हटाने का आदेश दिया. सोमवार की शाम जमशेदपुर अक्षेस की उड़नदस्ता टीम कनीय अभियंता महेंद्र कुमार प्रधान के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. साकची बड़ा गोलचक्कर से लेकर रामलीला मैदान तक स्टेट माइल रोड और साकची बड़ा गोलचक्कर से लेकर साकची 9 नंबर स्टैंड तक अभियान चलाया गया. इस दौरान फुटपाथ पर लगी दुकानों, ठेला, गुमटी, दो पहिया, चार पहिया वाहनों को भी हटाया गया. आगे भी अभियान जारी रहने की बात जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों ने कहीं. अभियान के दौरान आवंटित जगह से आगे बढ़ाकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से 20 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. अभियान में गणेश राम, प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, कृष्णा आदि शामिल थे.
पार्किंग में नहीं लगेंगी दुकानें
जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने आवंटित पार्किंग एरिया में दुकानें नहीं लगाने का आदेश दिया है. सोमवार की शाम जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में पार्किंग संवेदकों और अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान पार्किंग एरिया में दुकानें नहीं लगाने का आदेश दिया गया. नियम का पालन नहीं करने पर संवेदकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. शहर की पार्किंग व्यवस्था में सुधार के लिए उन्होंने उक्त कदम उठाया है. ताकि वाहनों की पार्किंग जेएनएसी के आवंटित पार्किंग स्थलों में ही हो. उन्होंने नो पार्किंग एरिया में वाहन चालकों से वाहन पार्क नहीं करने की अपील की. ताकि सड़क पर जाम नहीं लगे.