Loading election data...

जमशेदपुर में पहली बार दिव्यांगों के लिए जॉब फेयर का आयोजन, मैट्रिक-इंटर पास दिव्यांग ले सकते हैं हिस्सा

जमशेदपुर के साकची के सबल सेंटर में 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला दिव्यांगों के लिए है. दिव्यांगों को सशक्त बनाना इस मेला का उद्देश्य है. इस मेले में मैट्रिक और इंटर पास दिव्यांग हिस्सा लें सकते हैं. इसमें पांच कंपनियां दिव्यांगों को रोजगार का मौका देंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2022 9:41 AM

Jamshedpur News: चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट और सबल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवंबर को पहली बार दिव्यांगों के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. साकची स्थित सबल सेंटर में सुबह 10 बजे यह मेला शुरू होगा. चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट के राजकुमार सिंह और सैयद नजरुल्लाह ने बताया कि दिव्यांगों को सशक्त बनाना इस मेला का उद्देश्य है. इसमें पांच कंपनियां जीवन बैंक, साइ इंटरप्राइजेज, विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज, एजिस और कनेक्ट हिस्सा ले रही हैं, जो 100 दिव्यांगों को रोजगार का मौका देंगी.

Also Read: जमशेदपुर में बनेगा नया पावर प्लांट और ऑक्सीजन प्लांट, शिफ्ट होंगे कई भवन

राजकुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक व इंटर पास कोई भी दिव्यांग, जिसके पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट है, वह इस मेला में हिस्सा ले सकता है. उन्होंने बताया कि दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर जॉब ऑफर किया जायेगा. सैयद नजरुल्लाह ने बताया कि मेला में नेत्रहीनों को भी मौका दिया जायेगा. 40-50 प्रतिशत दृष्टिबाधित दिव्यांग भी इसमें शिरकत कर सकेंगे. राजकुमार ने बताया कि यह मेला पूरी तरह से नि:शुल्क है. किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन या अन्य फीस नहीं ली जायेगी. टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जेएनएसी ऑफिस के बगल में सबल सेंटर का निर्माण किया गया है. यहां पर ब्लाइंड बच्चों को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाती है.

चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट और सबल सेंटर कर रहा आयोजन

  • रोजगार मेला में पांच कंपनियां जीवन बैंक, साइ इंटरप्राइजेज, विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज, एजिस और कनेक्ट हिस्सा ले रही हैं, जो 100 दिव्यांगों को रोजगार का मौका देंगी.

  • मैट्रिक व इंटर पास कोई भी दिव्यांग, जिसके पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट है, वह इस मेला में हिस्सा ले सकता है.

दो कॉल सेंटर कंपनी भी दे रही दिव्यांगों को मौका

दिव्यांगों को जॉब फेयर में दो कॉल सेंटर कंपनी कनेक्ट व एजिस मौका देगी. राजकुमार ने बाताया ऐसे दिव्यांग, जिनका कम्युनिकेशन स्कील अच्छा हो उनके लिए अच्छा मौका है. दो कंपनियाें ने अधिक से अधिक दिव्यांगो को हायर करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं ब्लाइंड कैंडिडेट को वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा उपलब्ध कराया जाये. कंपनियों को इसका प्रस्ताव भी दिया गया है. हाल ही चेशायर डिसएबलिटी ट्रस्ट ने स्पेशल एथलीटों के लिए एक विशेष ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था, जिसमें रोजगार से संबंधित ट्रेनिंग व जानकारी दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version