पोटका.
जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति का कार्यकर्ता सम्मेलन पोटका के पाड़ा मैदान में शुक्रवार को आयोजित हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा उपस्थित थे. उन्होंने जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष महीन सरदार को भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) में सदस्यता दिलायी. मुख्य अतिथि प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी आदिवासी समुदाय के लिए धर्म कोड, पेसा कानून, आदिवासी को उनके हक अधिकार जमीन की रक्षा के लिए सदैव आवाज बुलंद कर रही है. यह पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी, इसकी तैयारी कर ली गयी है. झारखंड के आरक्षित सीट से हमारे लोग तो जनप्रतिनिधि बन जाते हैं, लेकिन विधानसभा में आदिवासी समुदाय के हित, यहां की जमीन की रक्षा, धर्म कोड पर बोल नहीं पाते हैं.महीन सरदार लड़ाकू व्यक्ति
हमें ऐसा जनप्रतिनिधि बनाना है, जो आपकी आवाज बुलंद स्वर में विधानसभा में रखे. महीन सरदार लड़ाकू व्यक्ति हैं, जो लगातार लोगों के बीच काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जीताकर विधानसभा भेंजे. इस मामले में वे भारत आदिवासी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष से मांग करेंगे कि महीन सरदार को पार्टी का पोटका विस का प्रत्याशी बनाया जाये. मौके पर कृष्णा हांसदा, विकास हेंब्रम, महेंद्र आल्डा, कार्तिक मुखी, माधव सिंह मुंडा, श्रीकांत सरदार, श्यामल कृष्णा सरदार, बृहस्पति सरदार, रवि भूमिज, दीपक सरदार, मृगेन नायक, इंद्रों मुर्मू, हिंदी मुंडा, बुढ़न मुर्मू ,धर्मेन सोरेन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है