न्यूवोको को आगे बढ़ाने में जोजोबेड़ा प्लांट की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रबंध निदेशक
Jojobeda plant plays an important role in taking Nuvoco forward: Managing Director
जोजोबेरा सीमेंट प्लांट (जेसीपी) की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित वरीय संवाददाता, जमशेदपुर न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड को आगे बढ़ाने में जोजोबेड़ा प्लांट की महत्वपूर्ण भूमिका है. उक्त बातें न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जय कुमार कृष्णास्वामी ने जोजोबेरा सीमेंट प्लांट (जेसीपी) की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट समूह और पूर्वी भारत की प्रमुख जोजोबेरा सीमेंट प्लांट (जेसीपी) की स्थापना के बाद से ही जेसीपी का उत्पादन तेजी से बढ़ा है, जो न्युवोको की सफलता की कहानी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखती है. 123 एकड़ में फैले प्लांट की 30वीं वर्षगांठ का जश्न एक्सीलेंस और इनोवेशन के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है. ईस्ट क्लस्टर मैन्यूफैक्चरिंग हेड उमा सूर्यम ने कहा कि हम आज एक्सीलेंस के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, लेकिन हमारा ध्यान दृढ़ता से भविष्य पर केंद्रित है. आने वाले वर्षों में इस प्लांट को इंडस्ट्री में अग्रणी बनायेंगे. कंपनी नयी टेक्नोलॉजी को अपनाने, अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता लाने और विकास और इनोवेशन की अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. 6.6 एमएमटीपीए की उत्पादन क्षमता के साथ, जेसीपी एक अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के रूप में विकसित हुई है. जो इसे भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में सबसे बड़े प्लांट में से एक बनाती है. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गयी. ऐसे स्थापित हुई कंपनी टाटा स्टील ने एक मार्च 1994 को जोजोबेड़ा में सीमेंट बनाने वाली कंपनी की शुरुआत की थी. एक नवंबर 1999 को इस कंपनी को लाफार्ज ने इसका अधिग्रहण कर लिया. इसके बाद वर्ष 2017 में न्युवोको विस्टास कॉर्प ने इसे लाफार्ज से खरीदा था.