हाइवा की चपेट में आकर पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मौत
मंत्री चंपाई सोरेन व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
गम्हरिया.
कांड्रा-सरायकेला मुख्यमार्ग पर कोलाबिरा ओपी अंतर्गत चंद्रपुर बैगनबाड़ी के पास हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार मुड़िया निवासी पत्रकार शेख अलाउद्दीन (65) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन के साढ़े 11 बजे वे मुड़िया स्थित घर से सरायकेला की ओर जा रहे थे, तभी बैगनबाड़ी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. उक्त घटना में वे बाइक से गिर गये, तभी हाइवा दोबारा उनके पैरों को कुचलते हुए फरार हो गया. पुलिस हाइवा की तलाश में जुट गयी है. घटना की सूचना पाकर पूर्व मुख्यमंत्री सह मंत्री चंपाई सोरेन व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके अलावा उपायुक्त समेत पत्रकारों ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है