टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में मनी जेआरडी टाटा की जयंती
जेआरडी टाटा ने टाटा घराने का नहीं बल्कि पूरी दुनिया को आत्मनिर्भर बनाने काम किया. जिसके फलस्वरूप आज टाटा घराने का नाम पूरी दुनिया में फैला हुआ है.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में सोमवार को जेआरडी टाटा की 120 वीं जयंती मनायी गयी. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय मौके पर कहा कि जेआरडी टाटा का पूरा जीवन काल उपलब्धियों से भरा रहा. भारत सरकार ने उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया. 1992 में जेआरडी टाटा को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में टिनप्लेट यूनियन महिला कॉलेज की शिक्षिकाएं व छात्राएं भी शामिल हुईं. मौके पर टिनप्लेट यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, मुन्ना खान, गौतम दे, सह सचिव पी रमेश राव, वकील खान, संजय कुमार सिंह, भूपेंदर सिंह, बलदेव सिंह सहित यूनियन कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है