जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग एक जून से
जमशेदपुर. भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल लीग में शुमार ‘जेएसए फुटबॉली लीग’ की शुरुआत एक जून से होगी.
जमशेदपुर. भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल लीग में शुमार ‘जेएसए फुटबॉली लीग’ की शुरुआत एक जून से होगी. इसके लिए क्लबों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. जेएसए लीग का उद्घाटन मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट का फिक्सचर दो दिन के बाद जारी किया जायेगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अलावा टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सस, सुमंत मुलगावकर स्टेडियम टेल्को, आर्मरी मैदान व गोपाल मैदान सहित कुल पांच स्थलों पर खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 43 टीमें खेलेंगी. इसमें 11-11 टीमें प्रीमियर डिवीजन व सुपर डिवीजन की है. वहीं, 21 टीमें ए डिवीजन में है. हाल ही में जेएसए की ओर से आयोजित क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के आधार पर स्माइल क्लब कुतिमकली और हांसदा स्टार जमशेदपुर की टीम ने ए डिवीजन लीग के लिए क्वालिफाई किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है