जेएसए फुटबॉल : टाटा स्टील की टीम 5-3 से जीती
जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब को 5-3 से हराया.
जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब को 5-3 से हराया. टाटा स्टील के आसमान हेंब्रम (47वें व 78वें) ने दो, विक्रम किस्कू (41वें), विकास नायक (44वें मिनट) व सुनील लोहार (50वें) ने एक-एक गोल किया. झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के लिए नंदू सरदार, मोंगला हांसदा व दुर्गा मार्डी ने एक-एक गोल करने में कामयाब रहें. वहीं, गोपाल मैदान में खेले गये सुपर डिवीजन लीग में अरुणा समिति ने जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब को 5-0 से मात दी. अरुणा समिति के जीते मुखी, मनोज हांसदा, रितेश मुखी, भीम मुर्मू औरर अभय मुखी ने एक-एक गोल किया. इधर आर्मरी मैदान में खेले गये ए डिवीजन लीग के ग्रुप-ए के एक मैच में हांसदा स्टार जमशेदपुर की टीम ने छोटानागपुर फुटबॉल क्लब को 2-0 से मात दी. सुनील मार्डी व बसंत मुर्मू गोल स्कोरर रहे. टिनप्लेट में खेले गये ए डिवीजन ग्रुप-बी एक मुकाबले में झारखंड ब्यार ने डोबो संग्राम संघ को 1-0 से हराया. निर्मल बास्के ने विजयी गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है