जेएफसी रिजर्व ने जीत से की शुरुआत

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से जेएसए फुटबॉल लीग के 79वें संस्करण की शुरुआत हुई. उद्घाटन मैच जेएफसी रिजर्व टीम और टक्कर बप्पा क्लब के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:56 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से जेएसए फुटबॉल लीग के 79वें संस्करण की शुरुआत हुई. उद्घाटन मैच जेएफसी रिजर्व टीम और टक्कर बप्पा क्लब के बीच खेला गया. इसमें जेएफसी की टीम 6-1 से विजयी रही. जेएफसी की ओर से विवान ज्योति लस्कर ने हैट्रिक गोल किया. विवान ने मैच के चौथे, 44वें व 83वें मिनट में गोल किये. वहीं, ए खान ने दो और सोनम तसेवां ने एक गोल किया. टक्कर बप्पा के रूपी हेंब्रम ने मैच के 50वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया. वहीं, इससे पहले जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए लीग का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ हसन इमाम मलिक, फिरोज खान सहित जेएसए के कमेटी मेंबर व अन्य लोग मौजूद थे. रविवार को दलमा टाइगर का सामना टाटा स्टील से जेआरडी में होगा. टिनप्लेट मैदान में जेबीसी और आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के सुपर डिवीजन लीग का पहला मैच होगा. यह दोनों मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जायेगा. भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल लीग में शुमार ‘जेएसए फुटबॉल लीग’ में अगले ढाई महीने तक कुल 210 मैच खेले जायेंगे. लीग में प्रीमियर, सुपर व एक डिवीजन वर्ग में मुकाबले होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version