जेएसए क्वालिफाइंग लीग 25 अप्रैल से
जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) की ओर से जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग का आयोजन 25 अप्रैल से किया जायेगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) की ओर से जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग का आयोजन 25 अप्रैल से किया जायेगा. क्वालिफाइंग लीग में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. क्वालिफाइंग लीग में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो गयी है. प्रत्येक टीम अपने खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जेआरडी में अरुणा सिन्हा (9570122126) के पास करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराना की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. क्वालिफाइंग राउंड में पहले आओ पहले पाओ वाले सिद्धांत पर टीमों को इंट्री दी जायेगी. क्वालिफाइंग लीग की विजेता टीम को जेएसए फुटबॉल लीग के एक डिवीजन में खेलने का मौका दिया जायेगा. जेएसए फुटबॉल लीग भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल लीगों में से एक है. इस लीग का आयोजन पिछले 80 वर्षों से किया जा रहा है. इस लीग मे 40 से अधिक टीमें हिस्सा लेती हैं.