टाटा स्टील ने ग्रामीण फुटबॉल क्लब को 3-1 से मात दी

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में टाटा स्टील की टीम ने ग्रामीण फुटबॉल क्लब को 3-1 से शिकस्त की

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 7:42 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में टाटा स्टील की टीम ने ग्रामीण फुटबॉल क्लब को 3-1 से शिकस्त की. टाटा स्टील की ओर से विक्रम किस्कू, विकास नायक और आसमान हेंब्रम ने एक-एक गोल किया. ग्रामीण फुटबॉल क्लब के लिए चरण सिंह ने गोल दागकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया. टाटा स्टील के बासेत हांसदा को और जीएफए के सतनाम सिंह को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. 17 जून को टाटा मोटर्स और नरवा पहाड़ के बीच जेआरडी में प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version