आयुष कुमार के शतक से एल टाउन की टीम जीती
jamshedpur sports news jsca league. एल टाउन की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ब्लू को 26 रन से हराया.
जमशेदपुर. आयुष कुमार (नाबाद 125 रन) के शानदार प्रदर्शन की मदद से एल टाउन की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ब्लू को 26 रन से हराया. एल टाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 296 रन बनाये. आयुष कुमार ने 109 गेंद में 12 चौके व 3 छक्के की मदद से नाबाद 125 रन बनाये. उज्ज्वल पाल ने 51 रनों का योगदान दिया. रूरल ब्लू के लिए रिशु और चीरंजीत प्रधान ने दो विकेट लिये. जवाब में रूरल ब्लू की टीम 49.3 ओवर में 270 रन पर सिमट गयी. अजय नायक ने 58, चीरंजीत प्रधान ने 54 और सुशोभित ने 53 रनों का योगदान दिया. एल टाउन की ओर से कुमार सुवर्ण ने तीन, आदित्य सिंह, सतवीर सिंह व हैप्पी पनेसर ने दो-दो विकेट लिये. आयुष कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे. आयुष को एस जयराम, पीके पॉल व डी उमा राव ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है