सौरभ तिवारी का लगातार दूसरा शतक, टाटा स्टील जीता

jamshedpur sports news jsca league. टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:58 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 106 रन से मात दी. टाटा स्टील की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाये. सौरभ तिवारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने 141 रनों की नाबाद पारी खेली. नोबल सीसी के जयेश तिवारी और दुर्गेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम 38.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गयी. अमन सिंह ने नाबाद 34 रन बनाये. फैजान व मिथुन मुखर्जी ने टाटा स्टील के ओर से तीन-तीन विकेट लिये. सौरभ तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version