जमशेदपुर. कुमार आदित्य (117 रन) और विवेक कुमार (26 रन, 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की मदद से मॉर्डन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग में यंग ब्वॉयज को 131 रन से हराया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये इस मैच में एमसीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दस विकेट पर 277 रन बनाये. कुमार आदित्य ने 14 चौके व 1 छक्का की मदद से 117 रन बनाये. यंग ब्वॉयज के अबरार हसन ने पांच विकेट लिये. पवन कुमार को तीन व चंदन मुखी को दो विकेट मिला. जवाब में 32.3 यंग ब्वॉयज की टीम ने 32.3 ओवर में दस विकेट पर 146 रन ही बना सकी. हसन रजा ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली. एमसीसी के विकेक कुमार ने चार, आशीष यादव ने तीन व विजय शंकर ने दो विकेट लिये. कुमार आदित्य को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है