जमशेदपुर. एमसीसी की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात दी. स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में दस विकेट पर 164 रन बनाये. अमलान श्री ससमल ने 55 व शिवम कुमार ने 29 रन बनाये. एमसीसी की ओर से रितेश पटेल ने चार व मनीषी ने तीन विकेट अपने नाम किये. जवाब में एमसीसी की टीम 23.4 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया. विवेक कुमार ने 54 और रितेश पटेल ने 51 रनों की पारी खेली. रितेश पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है